कटिहार, जून 23 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल ने वार्ड संख्या 44 का दौरा कर सफाई व्यवस्था, आवास योजना और अन्य विकास कार्यों की जमीनी स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित पदाधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभान्वित परिवारों के घरों का भी दौरा किया। योजनाओं का वास्तविक लाभ जरुरतमंदों तक पहुंचे उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता की जांच करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे और काम में पारदर्शिता बनी रहे, यह नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। महापौर ने स्पष्ट किया कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए निगम लगातार सक्रिय है। वार्...