बगहा, दिसम्बर 1 -- बेतिया। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बच्चों की सुरक्षा, पोषण और संरक्षण से संबंधित परवरिश योजना की समीक्षा करते हुए डीपीओ, आईसीडीएस को आदेश दिया कि जिले के सभी पात्र बच्चों को जल्द से जल्द लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाए।बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने परिवहन, धान अधिप्राप्ति, विद्युत, मद्य निषेध, शिक्षा, योजना, डीआरसीसी, कृषि, मत्स्य, श्रम, खेल, स्वास्थ्य, भवन निर्माण, पथ निर्माण, आरडब्ल्यूडी, एलएईओ, भविष्य निधि तथा अन्य सभी विभागों की प्रगति का विस्तार से समीक्षा की। और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि विभागीय राजस्व प्राप्ति का निर्धारित लक्ष्य हर हाल में समय पर पूरा किया जाए। इस कार्य में लापरवाही दिखाने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की प्रक्...