बागेश्वर, मई 2 -- जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने विभिन्न विभागीय कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने लंबित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और हर बिंदु पर गहन चर्चा कर देरी के कारणों को समझा। शुक्रवार को जिला कार्यालय में लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, विद्युत विभाग, सूचना विभाग, पर्यटन विभाग, वन विभाग, जिला आपदा प्रबंधन, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने पुनर्वास स्थलों का विकास, प्रभावित परिवारों का शीघ्र विस्थापन, भू-अधिग्रहण और मुआवजे के लंबित प्रकरणों का निस्तारण एवं निर्माणाधीन योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में, डीएम ने विभागवार प्रगति ...