प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 23 -- विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम के पिपरी खालसा गांव निवासी अभिषेक मिश्र ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी से गांव के विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की है। बताया कि डीएम के आदेश पर त्रिस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। सोलर पैनल लाइट लगवाकर लाखों रुपये खर्च कर दिए। जबकि गांव में स्ट्रीट लाइट लगाई जानी है। शासन स्तर से सोलर पैनल की स्थापना गांव में नहीं की जाएगी। पूर्व में सेक्रेटरी पर गबन का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और रिकवरी तक की जा चुकी है। खंड विकास अधिकारी राजीव पांडेय ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। आरोप सत्य पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...