गाजीपुर, जनवरी 16 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर पंचायत में 75.76 लाख रुपए से कराएं गए विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता का आरोप नगर पंचायत वार्ड 13 के सभासद सुनील यादव ने लगाया है। कहा है कि पहले से कराए गए कार्यों का भी बाद में टेंडर किया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की मांग की है। सैदपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और प्रभारी ईओ रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ ने जांच कराने को कहा है। नगर पंचायत वार्ड 13 के सभासद सुनील यादव ने आरोप लगाया कि एक दिन पूर्व 1 करोड़ 52 लाख रुपए की निविदाएं खोली गई है, लेकिन इनमें करीब 75 लाख 76 हजार रुपए के करीब आठ कार्य बीते कई महीने पूर्व ही कराए जा चुके हैं। जिनमे वार्ड 7 कोल्हुआघाट में लगभग 40.15 लाख रुपए से भवन निर्माण कार्य, वार्ड 7 कोल्हुआघाट में ही 14.16 लाख से बाउंड्रीवाल, वार्ड स्थित हनुमान मन्दिर पर...