कन्नौज, अक्टूबर 24 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड मुख्यालय सभागार में क्षेत्र पंचायत की विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश को लेकर बैठक हुई। साथ ही विकास कार्यों पर भी चर्चा विस्तार से चर्चा की गई। ब्लॉक प्रमुख सुषमा पाल की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश के विजन को साकार करने के लिए ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रेरित करना और आवश्यक जानकारी प्रदान करना था। बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, शिक्षा, और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। ब्लॉक प्रमुख सुषमा पाल ने सभी प्रतिनिधियों से विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और ग्रामीण समुदाय की समस्याओं को प...