बरेली, मई 19 -- सांसद, विधायक एवं महापौर ने गहवरा गांव में ग्राम पंचायत द्वारा कराए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। सांसद-विधायक ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। गहवरा गांव में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद छत्रपाल सिंह, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, महापौर उमेश गौतम एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने गोशाला, सीएससी, अन्नपूर्णां दुकान, सामुदायिक स्थल, सामुदायिक शौचालय, आरआरसी, पुलिया एवं सीसी रोड का लोकार्पण किया। सांसद ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार में लोग प्रस्ताव दें, उन पर भी काम कराया जायेगा। गहवरा से प्रेरणा लेकर दूसरे प्रधान भी गांवों का विकास कराएं। विधायक ने कहा कि मीरगंज में प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण हो गया है। सभी सड़कों पर लेपन कार्य हो गया। गांवों में जर्जर तारों के स्थान पर बंच के...