बगहा, जून 14 -- वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि नगर पहुंचे अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष इंजीनियर शैलेंद्र कुमार गढ़वाल शुक्रवार की दोपहर संतपुर सोहरिया पंचायत के थरुहट क्षेत्र के सोहरिया गांव के समीप बसहवा टोला स्थित मां बैरी कोट माई स्थान परिसर में सैकड़ो ग्रामीणों से रुबरु हुए। ग्रामीणों ने फूल माला से अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गढ़वाल ,उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव ,सदस्य प्रेमशिला गुप्ता का भव्य रूप से स्वागत किया। संतपुर सोहरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो ने जंगल क्षेत्र से घिरे क्षेत्र में सर्प दंश का इलाज मुहैया कराने की अपील अध्यक्ष से की। जंगली जानवरों से फसलों की रक्षा के लिए झटका मशीन लगाने की अनुमति वन विभाग से देने की बात मंच से कहीं गयी। जंगली जानवरों के द्वारा की गई फसल क्षति का मुआवजा शीघ्र देन...