फरीदाबाद, अप्रैल 23 -- फरीदाबाद। जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के फरीदाबाद-पलवल के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। दो दिवसीय दौरे में सीएम दोनों जिलों के लिए विकास कार्यों की सौगात देंगे। स्मार्ट सिटी में सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दो दिन का कार्यक्रम तय किया गया है। 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री पलवल में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि 4 मई को उनका फरीदाबाद दौरा तय है। दोनों जिलों में सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रशासनिक अमला कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए दिन-रात जुटा हुआ है। पलवल में होने वाली जनसभा के लिए कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात की योजना पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जनता में खा...