मधुबनी, फरवरी 26 -- बिस्फी। पंचायत विकास सूचकांक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन टीपीसी भवन बिस्फी में हुआ। उद्घाटन बीपीआरओ शेखर कुमार ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड स्तर पर सभी विभागों के नोडल पदाधिकारी को विकास से संबंधित डाटा तैयार कर ऑन लाइन संधारित करने का निर्देश दिया गया।जिसे राज्य स्तर पर अग्रसारित किया जायेगा। डीपीआर शेखर कुमार ने बताया कि पंचायत विकास सूचकांक से यह जानकारी मिल जायगी कि किस पंचायत में कितना विकास हुआ है।इसके आधार पर विकास कार्यों पर ध्यान के्द्रिरत किया जायगा। पंचायत सचिव,किसान सलाहकार,पंचायत कार्यपालक सहायक,विकास मित्र,आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक,ग्राम कचहरी सचिव, तकनीकी सहायक, लेखापाल सहायक आदि कर्मियों ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...