दरभंगा, नवम्बर 15 -- केवटी, संवाद सूत्र। केवटी विधानसभा क्षेत्र से एडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. मुरारी मोहन झा के दूसरी बार चुने जाने पर क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और एनडीए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकताओं तथा समर्थकों ने जश्न मनाकर खुशी का इजहार किया। जगह-जगह कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अबीर-गुलाल और मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। लोग इसे क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों का परिणाम बता रहे हैं। वहीं, महागठबंधन की हार की वजह घटक दलों में तालमेल का अभाव और बता रहे हैं। जीत की एक अन्य वजह महिलाओं को 10-10 हजार की राशि उनके खाते में देने को भी बता रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...