दरभंगा, फरवरी 15 -- दरभंगा। विस में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह नगर विधायक संजय सरावगी ने शुक्रवार को सदर प्रखंड में दो अलग-अलग स्थानों पर विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। विधायक ने कंसी पंचायत के चक्का गांव में सामुदायिक भवन मरम्मत कार्य का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने नगर निगम के वार्ड संख्या 14 स्थित चूनाभट्ठी में श्रवण गामी के घर से अर्जुन मिश्रा के घर तक जाने वाले पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सरावगी ने कहा कि सामुदायिक भवन से गांव-पंचायत के लोगों को और बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। वहीं, सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री राजकुमार तिवारी, निगम पार्षद राखी कुमारी, जितेन्द...