गाज़ियाबाद, दिसम्बर 18 -- गाजियाबाद। विधायक संजीव शर्मा ने वार्ड-32 के हरबंस नगर में गुरुवार को विधायक निधि से नाली और इंटरलॉकिंग टाइल्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में मूलभूत सुविधाओं में सुधार लाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा नाली निर्माण और इंटरलॉकिंग टाइल्स से क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य जारी हैं। इस मौके पर पार्षद सुभाष चौधरी, राकेश त्यागी पूर्व मंडल अध्यक्ष, मनोज चौधरी, पुष्पेंद्र सहित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...