दरभंगा, जुलाई 6 -- दरभंगा। सदर विस क्षेत्र में चार जगहों पर राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने अपने ऐच्छिक कोष से निर्मित विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने रानीपुर पंचायत के गोपालपुर एवं शहबाजपुर पंचायत के मब्बी मधपुर में ऐच्छिक कोष से निर्मित छठ घाटों का उद्घाटन किया। शुभंकरपुर कपूरी टोला एवं रत्नोपट्टी चन्हरिया में सामुदायिक भवनों के जीर्णोद्धार कार्य का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सरावगी ने लोगों की समस्याओं को भी सुना। मौके पर शमी अहमद शब्बानी, वार्ड पार्षद राकेश पासवान, शिवजी राय, रत्नेश यादव, कामोद राय, बिट्टू राउत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...