कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्यमंत्री नव सृजन योजना के तहत नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम में हो रहे विकास कार्यों का गुरुवार को एडीएम शालिनी प्रभाकर ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों में निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति और पारदर्शिता की विस्तृत जानकारी ली। एडीएम ने कार्यों की गति और गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नव सृजन योजना के तहत नगर पंचायतों को बेहतर सुविधाओं से लैस करना शासन की प्राथमिकता है। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी एई अनिल किशोर वर्मा, अवर अभियंता अरविंद कुमार सहित नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...