औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत भरोसे की जीत है। उक्त बातें भाजपा जिला प्रवक्ता आदित्य श्रीवास्तव ने की। उन्होंने कहा कि जनता ने विकास, स्थिरता और सुशासन के पक्ष में ऐतिहासिक समर्थन दिया है। जनता ने विकास और सुशासन को स्पष्ट समर्थन दिया है और अब बिहार की वास्तविक रूप से सर्वांगीण विकास की यात्रा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कई योजनाएं लागू की गई थीं। महिलाओं, किसानों, युवाओं और छात्रों को केंद्र में रखकर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। जनता ने साबित कर दिया कि बिहार के लोग विकास की तेज रफ्तार को और गति देना चाहते हैं ताकि बिहार विकास की प्रगति की ओर तेजी से बढ़ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...