नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में 18,530 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान अपने संबोधन में वह 2 मुद्दों (विकास और घुसपैठ) पर फोकस करते नजर आए। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनावी मुद्दे अभी से सेट किए जाने लगे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, लेकिन अब भी देश कच्चे तेल और गैस के लिए दूसरे देशों पर निर्भर है। उन्होंने कहा, 'इसे बदलने के लिए हमें अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। सरकार तेल अन्वेषण और हरित ऊर्जा उत्पादन पर काम कर रही है।।' यह भी पढ़ें- वक्फ संशोधन अधिनियम पर अंतरिम फैसला आज, सुप्रीम कोर्ट 3 मुद्दों पर करेगा सुनवाई पीएम मोदी ने कहा कि असम की विकास दर 13 ...