दरभंगा, नवम्बर 4 -- दरभंगा। जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व डीजीपी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि बीते 20 वर्षों में शहर को जो 'दाद-खाज-खुजली' मिली है, उसे मिटाने के लिए इस बार जनता वोट करेगी। 'दाद' का मतलब टूटी सड़कें, 'खाज' का मतलब सड़कों पर बहता गंदा पानी और 'खुजली' का मतलब सड़क-मोहल्लों में जमा कचरे का अंबार है। अब दरभंगा की जनता इन सबका स्थायी इलाज चाहती है, जन सुराज के रूप में। यहां के लोगों को विकास और ईमानदारी चाहिए। ये बातें उन्होंने सोमवार को दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र में 'दरभंगा परिवर्तन यात्रा' के दौरान कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...