लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, संवाददाता विकासनगर स्थित मामा चौराहे के पास मंगलवार सुबह सैलून में आग लग गई। आग देख आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची एक दमकल ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। मामा चौराहे के पास मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे फेमे मेंस सैलून से आग की लपट और धुआं निकलने लगा। आसपास के लागों की सूचना पर कुछ ही देर में एफएसओ इंदिरानगर एक दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। एफएसओ के मुताबिक दमकलकर्मी पहुंचे तो मीटर बोर्ड में आग लगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...