विकासनगर, मई 7 -- पछुवादून में बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वहीं बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बुधवार को एनफील्ड फीडर की मरम्मत के चलते बुलाकीवाला, दिनकर विहार, कोठियाल रोड, भोजावाला, बादामावाला, पश्चिमीवाला में सुबह 10 बजे से बिजली आपूर्ति ठप रही। कई घरों में पेयजल की किल्लत पैदा हो गई। नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए अधिकतर लोग बोर पर निर्भर है, सुबह से ही लाइट नहीं होने से लोगों को पीने के पानी के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी। बुधवार को एनफील्ड फीडर से जुड़े क्षेत्रों की करीब 20 हजार की आबादी दिनभर बिना बिजली के गर्मी से बेहाल रहे। भीषण गर्मी में एक तरफ लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया वहीं दूसरी तरफ बिजली आपूर्ति ठप होने से उनकी मुसीबत और बढ़ गई। लोग पेड़ पौधों की छांव का आसरा लेते नजर आए। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों क...