लखनऊ, मार्च 1 -- विकासनगर में शुक्रवार देर रात पुनीत टायर्स के गोदाम में आग लग गई। दुकान से धुआं और लपटों से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने पड़ोस के कार गैरेज को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने जेसीबी से दीवार तोड़कर राहत कार्य शुरू किया। पांच दमकल ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक काफी सामान जलकर बर्बाद हो गया। जेसीबी से दीवार तोड़कर राहत कार्य शुरू किया विकासनगर सेक्टर-12 में टिन शेड पर पुनीत टायर्स का गोदाम है। शुक्रवार देर रात दो बजे गोदाम से धुआं और लपटें निकलने लगीं। आसपास के लोगों ने राहत कार्य शुरू कर पुलिस को सूचना दी। आग बुझने के बजाए लपटें और विकराल हो गई। कुछ ही देर में विकासनगर इंस्पेक्टर आलोक सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। आग से टिन शेड भी धधकने लगा। इस ...