विकासनगर, अगस्त 31 -- शनिवार की साप्ताहिक बंदी के बाद रविवार को बाजार खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। सरकारी दफ्तरों में साप्ताहिक अवकाश होने और सुबह मौसम कुछ अनुकूल होने के कारण लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने उमड़े। इससे सुबह से ही विकासनगर के मुख्य बाजार में जाम लग गया। करीब एक घंटे तक बाजार में जाम लगा रहा। इस दौरान एनएच पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। हैरानी की बात यह रही कि बाजार पुलिस चौकी के सामने ही लंबा जाम लगा रहा, बावजूद इसके पुलिस के जवान जाम खुलवाने सड़क पर नहीं उतरे। बीते कई दिनों की बारिश के बाद रविवार सुबह मौसम कुछ अनुकूल होने से लोग खरीदारी करने सुबह ही बाजार पहुंचे। जौनसार बावर के अधिकांश मार्ग भी सुबह खुले होने के कारण नगदी फसलों को लेकर आने वाले वाहन भी बड़ी संख्या में विकासनगर पहुंचे। ऐसे में बाजार खुलते ही वाह...