गाज़ियाबाद, दिसम्बर 25 -- फंडिंग दिलाने के नाम पर झांसा दिया केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए फंडिंग दिलाने के नाम पर विकासकर्ता से 18.50 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मुरादनगर निवासी पंकज गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका मेरठ में एक प्रोजेक्ट चल रहा है। इसे पूरा करने के लिए उन्हें रुपये की जरूरत थी। वसुंधरा सेक्टर 15 में रहने वाला उनका करीबी अरविंद शर्मा भी यह बात जानता था। उसने आश्वासन दिया कि एक कंपनी से फंड दिला देगा। इसके बदले कुछ रकम कमीशन के रूप में देनी होगी और फंडिंग के रूप में मिली रकम का बड़ा हिस्सा नकद में लौटाना होगा। एक सितंबर को भारत ट्राइब ट्रेडर्स नाम की फर्म से फंड के पैसे ट्रा...