गाज़ियाबाद, अगस्त 4 -- ट्रांस हिंडन। भोपुरा के ब्रह्मपुर इलाके के किसानों ने सोमवार को अपनी अधिग्रहीत जमीन के बदले में विकसित भूखंड दिलाने की मांग की। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश सिंह को ज्ञापन पत्र सौंपा। प्रतिनिधियों ने बताया कि किसानों की जमीन विकास कार्यों के लिए ली गई थी। लेकिन अभी तक उन्हें बदले में कुछ नहीं मिला। सचिव राजेश सिंह ने कहा कि किसानों को जल्द ही उनकी ली गई जमीन के बदले छह प्रतिशत विकसित प्लॉट दिए जाएंगे। इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर मुकेश सोलंकी, दिल्ली प्रदेश सचिव जगवत चौधरी, गाजियाबाद प्रभारी विकास बैसोया, जिला अध्यक्ष अमित कसाना, बागपत अध्यक्ष मनोज प्रधान और युवा अध्यक्ष अमित यादव भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...