फिरोजाबाद, सितम्बर 21 -- फिरोजाबाद। भाजपा पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत शनिवार को आरके इंटर कॉलेज कोटला के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया। अतिथियों ने उनके जीवन और केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और उपलब्धियों पर विस्तार से संवाद किया। एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि प्रबुद्धजनों का अतुलनीय अनुभव, विवेकशील विचार एवं गहन ज्ञान अमूल्य है। उनकी प्रेरणा और सहयोग से आदर्श एवं सर्वोत्तम बनने के बाद केंद्र और प्रदेश सरकार सुपथ पर गतिशील है। इस सम्मेलन में हुए मंथन से निकले निष्कर्ष को राज्य के विकास के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं में अवश्य शामिल किया जाएगा। उप्र को देश का अग्रणी राज्य बनाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-2047 के संकल्प को स...