मिर्जापुर, जनवरी 21 -- मिर्जापुर। विकसित भारत युवा संसद-2026 के तहत जिला स्तरीय आयोजन गुरुवार को नगर के भरूहना स्थित जीडीबिनानी पीजी कॉलेज में 11 बजे से होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अशोक सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व का विकास करना है। युवा संसद में जनपद के विद्यालयों एवं महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं के अलावा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच के युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। मुख्य अतिथि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) के क्षेत्रीय निदेशक समरदीप सक्सेना होंगे। कार्यक्रम के संयोजक,नोडल अधिकारी डॉ.राम मोहन अस्थाना ने बताया कि प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में से 10 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर के लिए किया जाएगा। जिन्हें विधानसभा लखनऊ में ...