मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर। एलएस कॉलेज में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तत्वावधान में 24 सितंबर को 'विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम 2025' का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका पर चर्चा करना है। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया ने बताया कि यह कार्यक्रम कॉलेज के आचार्य जे.बी. कृपलानी सभागार में होगा। यह ऐसा अवसर है जब हमारे युवा देश के विकास में अपनी भूमिका को समझ सकते हैं। कार्यक्रम में मंत्रालय द्वारा नामित युवा आइकॉन आदित्य मधुकर युवाओं को संबोधित करेंगे। बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय मुख्य अतिथि और रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा व प्रॉक्टर प्रो. बी.एस. राय विशिष्ट अतिथि होंगे। कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिकांत प...