मथुरा, सितम्बर 24 -- राजकीय महाविद्यालय में विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम किया। इसमें युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चुने यूथ आइकॉन आदित्य शर्मा ने विकसित भारत के लिए युवाओं को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि स्वीप कोआर्डिनेटर प्रो. पल्लवी सिंह ने बताया कि युवाओं को स्वावलंबी बनना होगा। उन्हें राष्ट्र, संस्कृति एवं स्वमूल्यों पर अभिमान रखना होगा। उन्हें ऊर्जावान व कर्तव्य परायण बनना होगा। नई एवं प्राचीन मूल्य आत्मसात करने की जरुरत है। इसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने निबंध, काव्य, रंगोली, पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें 50 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं मेडल से सम्मानित किया। संचालन एनएसएस के जिला नोडल डॉ. दीन दयाल ने किया। एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आत्मदेव पाठक एवं ...