सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- अखण्डनगर। श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कलान में 'विकसित भारत बिल्डथॉन-2025' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रधान उमा शंकर सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर पंजीकृत छात्रों को उनके-उनके प्रोजेक्ट अनुसार समूहों में बैठाया गया और उन्हें आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम का डिजिटल बोर्ड के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया, जिसे छात्रों एवं शिक्षकों ने गंभीरता से देखा और सुना। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष सिंह ने की। उन्होंने 'विकसित भारत बिल्डथॉन-2025 के उद्देश्य, महत्व और स्वरूप पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि उदय प्रताप सिंह एवं मुख्य अतिथि उमा शंकर सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्र निर्माण में भागीदारी की प्रेरणा दी। विज्ञान प्र...