अंबेडकर नगर, जून 20 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के विकसित भारत का अमृत काल एवं सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्षों के कार्यकाल पर शक्ति केंद्रों पर चौपाल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जलालपुर विधान सभा क्षेत्र की जीवत मण्डल की डीह भियांव, सोनगांव की बड़ागांव शक्ति केंद्र की चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष एवं अयोध्या प्रभारी डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि एक नए आत्म निर्भर, सुरक्षित, सशक्त और विकसित भारत के निर्माण हो। अब यही 140 करोड़ देशवासियों का लक्ष्य बन चुका है। जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि शक्ति केंद्रों की चौपाल कार्यक्रम में शामिल लोगों को विकसित भारत का संकल्प पत्र भरवा कर उनसे विकसित भारत के लिए सहयोग का ...