रांची, सितम्बर 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। संस्कृति मंत्रालय की देशव्यापी पहल सेवा पर्व-2025 के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए), क्षेत्रीय केंद्र, रांची की ओर से- विकसित भारत, विषय पर चित्रकला कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। उद्देश्य विद्यार्थियों और नवोदित कलाकारों को एक रचनात्मक मंच उपलब्ध कराना है। दो दिवसीय कार्यशाला 23-24 सितंबर को आयोजित होगी। 23 की सुबह 10 से शाम 5 बजे तक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें कॉलेज व विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। 24 की सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक- दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), रांची में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में 200 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। विजेता प्रति...