वाराणसी, सितम्बर 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। इंडियन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के 32वें राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीसीकॉन 2025) का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। ब्रजेश पाठक ने कहा कि विकसित भारत के लिए स्वस्थ भारत जरूरी है। देश में तेजी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामलों के मद्देनजर हृदय रोग विशेषज्ञों की भूमिका काफी अहम हो जाती है। दो-तीन दशक पहले तक 50 वर्ष की उम्र के बाद हृदय रोग के ज्यादा केस आते थे, अब युवाओं में भी समस्या बढ़ी है। इसका बड़ा कारण जीवन शैली में नकारात्मक बदलाव है। इस सम्मेलन में देश-विदेश के प्रख्यात चिकित्सक हृदय रोग पर मंथन कर रहे हैं। सम्मलेन के निष्कर्षों पर प्रदेश सरकार अमल करेगी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा...