कटिहार, फरवरी 28 -- कटिहार निज संवाददाता अमला टोला स्थित संघ कार्यालय केशव भवन में स्वदेशी जागरण मंच की बैठक आहूत की गई। मौके पर संगठन के उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठक अजय उपाध्याय उपस्थित थे। उन्होंने विकसित भारत 2047 के संदर्भ में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति के विकास पर बल दिया। स्वदेशी जागरण मंच देश में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोड़ने में जुटा है। मंच के उत्तर बिहार विचार विभाग प्रमुख विनय भूषण ने अपने संबोधन में कहा कि स्वदेशी जागरण मंच ने देश के जनमानस में स्व की जागृति के कारण ही प्रयागराज महाकुंभ में सफलता पाई। सेवा शिविर की सफलता पर सबों ने संतोष व्यक्त किया। बैठक में 4 मार्च को जगबंधु अधिकारी सामुदायिक भवन में जिला स्वदेशी सम्मेलन का आयोजन का निर्णय किया गया। इस अवसर पर मंच के ...