दरभंगा, दिसम्बर 3 -- दरभंगा। मिल्लत कॉलेज में 20 नवंबर से चल रही अंतरराष्ट्रीय वेब व्याख्यान श्रृंखला के अंतिम दिन बुधवार को अर्थशास्त्र एवं कॉमर्स विभाग के तत्वावधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर सिंह ने कहा कि विकसित भारत के लिए देश का आर्थिक विकास महत्वपूर्ण है। जिसमें कृषि, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी का योगदान सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि यह बहुविषयक अंतरराष्ट्रीय वेब व्याख्यान शिक्षा जगत से जुड़े सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। बीएचयू के प्रो. राकेश रमन ने जननांकीय लाभांश के फायदे एवं इसके महत्वपूर्ण बिंदुओं को बताया। अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, भोपाल के डॉ. शाश्वत गुहा ठाकुराता ने विकसित भारत के लिए स्किल इंडिया को महत्वपूर्ण बताया। इग्नू, नई दिल्ली के डॉ.अली असगर ने कहा कि भारत सरकार ...