जौनपुर, सितम्बर 12 -- जौनपुर, संवाददाता। समृद्धि शताब्दी पर्व 2047 के अंतर्गत विकसित भारत की परिकल्पना पर अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें नोडल अधिकारी सेवानिवृत्त आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार, सचिव मानवाधिकार आयोग धनलक्ष्मी, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कन्नौजिया, प्रो. धरनीधर दुबे, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ तथा बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सर्वाधिक जीएसटी जमा करने वाले उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र, योजनाओं के लाभार्थियों को सांकेतिक चेक तथा खेल व शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। मिड-डे मील की शिक्षिकाओं को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द...