गंगापार, जून 4 -- कसेरुआ कला, सहसों स्थित एक गेस्ट हाउस में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर विकसित भारत का अमृत काल एवं सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत भाजपा की गंगापार जिला कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला प्रभारी भाजपा गंगापार उत्तर मौर्या ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान व संचालन जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह पटेल ने किया। मुख्य अतिथि उत्तर मौर्या ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 वर्ष में विकसित भारत की परिकल्पना को जमीन पर उतारा है। हमारी अर्थ व्यवस्था जो ग्यारहवें नंबर पर थी आज चौथे नंबर पर है। मोदी सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित सरकार है। जो हमारी तरफ आंख उठाकर दे...