मेरठ, जून 21 -- मेरठ, संवाददाता। सनातन धर्म इंटर कॉलेज में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की ओर से एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय, विकसित भारत और योग रहा। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर डॉ. सुधीर मालिक ने छात्रों और एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. सुधीर मालिक ने कहा कि "स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए योग का अभ्यास अत्यंत आवश्यक है। योग हमें न केवल रोगमुक्त करता है, बल्कि हमारे विचारों को भी निर्मल और रचनात्मक बनाता है। ऐसा ही मानव इस राष्ट्र को परम वैभव की ओर ले जा सकता है।" कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लक्ष्मी मिश्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि "योग हमें 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' की भावना प्रदान करता है। हरेंद्र चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि "योग हमें न केवल आत्म-ज्ञा...