बांदा, मई 26 -- बांदा। संवाददता डीएम जे.रीभा की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में विकसित कृषि संकल्प अभियान के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक हुई। अभियान का उद्देश्य खरीफ की फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करना है। संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 29 मई से चलने वाले 15 दिवसीय अभियान की सभी तैयारी समय से पूरी कर लें। डीपीआरओ को अभियान के लिए जनपद के बड़े ग्रामों को चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, उपनिदेशक कृषि विजय कुमार, जिला विकास अधिकारी राम शंकर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...