कटिहार, मई 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में तकनीकी जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विकसित कृषि संकल्प अभियान आगामी 29 मई से 12 जून तक जिले में चलाया जाएगा। इस अभियान की तैयारी को लेकर सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आर. के. सोहाने ने की। डॉ. सोहाने ने बताया कि अभियान के तहत खरीफ मौसम की प्रमुख फसलों की उन्नत तकनीकों, मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी, और विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर किसानों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों से फीडबैक लेकर भविष्य के अनुसंधान की दिशा भी तय की जाएगी। इस अवसर पर वरीय वैज्ञानिक डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि दो टीमों का गठन किया गया है, जो प्रतिदिन तीन ...