नोएडा, सितम्बर 19 -- दादरी। नवीन मंडी में विकलांग सब्जी विक्रेता और उसकी पत्नी के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि सिकंदराबाद के बिलसूरी गांव का रहने वाला किलांग सब्जी विक्रेता और उसकी पत्नी नवीन मंडी में मूली बेचने का काम करते है। शुक्रवार सवेरे एक युवक ने 20 रुपए की मूली की मांग की। विक्रेता ने थोक का काम होने का हवाला देकर इंकार कर दिया। जब युवक ने अधिक दबाव बनाया तो विक्रेता ने 20 रुपए की मूली दे दी। इसके बाद युवक ने ऑनलाइन रुपए देने की बात कही। ऑनलाइन सुविधा न होने के कारण विक्रेता ने रुपए लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दोनों में बहस हुई। फिर युवक ने फोन कर दस बारह लड़के बुला लिए और विकलांग विक्रेता और उसकी पत्नी से मारपीट की। पीड़ित ने घटना सूचना पुलिस कंट्ोल रूम को दी। वहीं दादरी पुलिस का...