सिमडेगा, जनवरी 29 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। रेफरल अस्पताल में बुधवार को स्कूली बच्चों का विकलांग जांच शिविर का आयोजन किया है। शिविर में प्रखंड के तीन दर्जन से स्कूली बच्चों का विकलांग जांच किया गया। शिविर में मुखय रूप से डॉ अशरफ, डॉ सिल्वन्त एक्का, डॉ आनंद खाखा ने जांच की। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेफ़रल अस्पताल ठेठईटांगर के कर्मी एव बीआरसी के कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...