मिर्जापुर, मार्च 11 -- विंध्याचल,हिन्दुतान संवाद। विंध्याचल के कोतवाली के पास पिछले दिनों नलकूप खराब होने से उपजे पेयजल संकट पर नगर पालिका दुरूस्त कर लिया है। कोतवाली के पास नलकूप को रिबोर करवा कर जलापूर्ति शुरू कर दी गई है। साथ ही पुरानी वीआईपी मोतीया झिल मार्ग पर एक नया नलकूप बोर करवा कर मशीन आदि डाल दिया गया है। विंध्याचल वार्ड के सभासद अवनिश मिश्रा ने बताया कि विंध्याचल में अब पानी का संकट पूरी तरह से खत्म हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...