कौशाम्बी, जनवरी 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। सोमवार को समग्र मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कैम्प कार्यालय मंझनपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया। बैठक में मंझनपुर से मिर्जापुर स्थित विंध्याचल धाम के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू कराने की मांग को लेकर रणनीति तय करते हुए ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने मांग किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए शीघ्र ही मंझनपुर से विंध्याचल धाम के लिए नियमित रोडवेज बस सेवा शुरू की जाए। बैठक में समग्र मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव एमएस खान, जिलाध्यक्ष अक्षय प्रताप चौधरी, मोहम्मद शाबान, राजेन्द्र कुमार वर्मा, राकेश कुमार मौर्य, मीडिया शमशाद अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...