सोनभद्र, फरवरी 17 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल ने इंडियन पावर स्टेशन (आईपीएस) ओ एंड एम सम्मेलन, 2025 में लगातार तीसरी बार हीट रेट रनर-अप ट्रॉफी अपने नाम की है। यह पुरस्कार संयंत्रों के बीच हीट रेट और सहायक शक्ति खपत) में निरंतर सुधार की दिशा में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिया जाता है।एनटीपीसी विंध्याचल ने इस पुरस्कार को ऊर्जा और दक्षता प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी तरीके से लागू करने, हीट रेट और सहायक शक्ति खपत (एपीसी) में सुधार और नवाचारों को अपनाने के कारण हासिल किया। यह पुरस्कार प्रगीत उपाध्याय, अपर महाप्रबंधक(बीएमडी) ने एनटीपीसी विंध्याचल की ओर से प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...