जौनपुर, सितम्बर 28 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। विधायक रमेशचन्द्र मिश्र और एआरएम ममता दुबे ने दावा किया था कि शारदीय नवरात्र को देखते हुए बदलापुर से विंध्याचल धाम के लिए विशेष रोडवेज बस सेवा पूरे नवरात्र जारी रहेगी। लेकिन यह दावा तब खोखला साबित हो गया। बुधवार को महज एक दिन बस जाकर चली आई। अगले ही दिन से फिर वही पुराना हाल। करोड़ों खर्च से निर्मित बस अड्डा महज शोपीस बनकर रह गया है। महराजगंज, मेढ़ा, कोल्हुआ में रुकने वाली बसें ही बस अड्डे तक जा रही हैं। अन्य बसों का संचालन पूरी तरह ठप है। बस अड्डे के लोकार्पण से लेकर आज तक चार बार बसों का संचालन ठप हुआ। क्षेत्रीय लोगों में सुरेंद्र शर्मा, राजेश, सत्यनारायण शुक्ला, उमेश दुबे ने बसों के नियमित संचालन की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...