प्रयागराज, अप्रैल 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। गर्मी में विंध्याचल का सफर आसान हो गया है। रोडवेज ने विंध्याचल के लिए वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया है। इसके अलावा सैनी और सुल्तानपुर के लिए भी प्रयागराज से एसी बसें शुरू कर दी गई हैं। इन तीनों रूटों पर लगभग 15 बसें संचालित की जा रही हैं। हालाकि अभी इन बसों का संचालन अस्थाई रूप से आरंभ किया गया है। आगे के दिनों में इसे नियमित करने की तैयारी है। सिविल लाइंस बस अड्डे से विंध्याचल का किराया 165 रुपये है। वहीं सैनी का 109 रुपये और सुल्तानपुर का किराया 198 रुपये है। रोडवेज के प्रयागराज मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह के अनुसार 14 अप्रैल से इन बसों का संचालन आरंभ कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...