मिर्जापुर, सितम्बर 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारम्भ नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के नेतृत्व में मां विंध्यवासिनी के दरबार से किया l विधायक ने मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर, सीढ़ियों की सफाई के साथ ही पानी से धुलाई भी की गई l विधायक के साथ नागरिकों एवं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी गोवा लाल एवं उनकी टीम ने पूरे विंध्य कारिडोर एवं आसपास की सफाई कर कूड़े कचरे का निस्तारण किया l इसके अलावा न्यू वीआईपी, पुरानी वीआईपी समेत अन्य गलियों की भी सफाई की स्वच्छता ही सेवा अभियान में विंध्याचलवासियों ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...