रायबरेली, जनवरी 1 -- महराजगंज,संवाददाता। नए वर्ष के बीच चल रहे नकली शराब के कारोबार का चंदापुर थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने नकली विंडिज शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए युवक के पास से पुलिस टीम ने नकली 35 क्वार्टर विंडीज़ ब्रांड की देशी शराब बरामद की। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। चंदापुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह और एसआई प्रवीण कुमार सिंह क्षेत्र में वाहन चेकिंग और गश्त कर रहे थे। इसी बीच पुलिस टीम ने एक नकली विंडीज ब्रांड के 35 क्वार्टर के साथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त विंडीज शराब पर रेडिको खेतान लिमिटेड बरेली रोड रामपुर अंकित है। थाना प्रभारी ने बताया कि गुरूवार सुबह गश्त के दौरान चंदापुर तिलोई मार्ग पर डोमापुर गांव की मोड़ पर नकली शराब बेचने जा रहे वीरेंद्र जायसवाल पुत्र रामानंद जायसवाल निवासी ड...