बरेली, अगस्त 4 -- विंडरमेयर थिएटर में रविवार को नाटक पटना का सुपरहीरो का मंचन हुआ। कार्ल मार्क्स और भगत सिंह का देसी कॉम्बो हैं पटना के पिंटू भैया। जो एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के अलग-अलग पहलुओं को समेटता है और हास्य के साथ ही चिंतन के लिए गंभीर विषय पेश करता है। विंडरमेयर थिएटर में रविवार की शाम निहाल पराशर लिखित और निर्देशित नाटक पटना का सुपरहीरो के नाम रही। डी फॉर ड्रामा के इस नाटक में घनश्याम लालसा ने पिंटू भैया के किरदार को बखूबी गढ़ा, जिससे थिएटर में बैठा हर दर्शक जुड़ गया। आसपास आभासी साइड-किक्स का जमघट, आंखों में बिजली सी चमक और लहजे में गजब का स्वैग, पिंटू भैया के रोल में कुमुद मिश्रा ने अपनी अदाकारी से सभी को बांधे रखा। उन्होंने हर स्मॉल टाउन ब्वॉय के सुपरहीरो की याद ताजा कर दी। और फिर नाटक के अंत में यह भी समझा गए कि वो सारी सजी...