नैनीताल, दिसम्बर 20 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर में सात साल बाद कल सोमवार से विंटर कार्निवाल की शुरुआत होगी। आयोजन स्थल डीएसए मैदान में जर्मन हैंगर और मुख्य मंच बनाने का कार्य शुरू हो गया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि 22 से 25 दिंसबर तक जिला प्रशासन व जिला पर्यटन विभाग की ओर से कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि सोमवार 22 दिसंबर को चाइना पीक से ट्रैकिंग से की जाएगी। 23 दिसंबर से स्टार नाइट कार्यक्रमों का अयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय उत्पादों को बढ़वा दिया जाएगा। साथ ही फूड फेस्टिवल में भी कुमाउनी व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...